Tuesday, March 1, 2016

Download Your Aadhaar Card Online

आप कैसे अपने खोये हुए एवं नए आधार कार्ड को पुनः डाउनलोड कर सकते हैं?

 

क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? और आपके पास आधार नंबर भी नहीं है तो चिंता मत कीजिये आप उसे इस तरीके से पुनः प्राप्त कर सकते हैं !

यदि आपने नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप उसे ऐसे स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं !

आधार कार्ड डाउनलोड करने की विधि  




  • यहाँ क्लिक करें https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  • एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर चुने 
  • ऊपर दिए हुए फार्म जैसा एक फार्म खुलेगा जिसमे आप अपना आधार नंबर, नाम, पिन कोड नंबर डालें
  • इमेज टेक्स्ट को सही से डालें
  • अब गेट वन टाइम पासवर्ड के बटन पे क्लिक करें
  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एस. एम. एस. प्राप्त होगा जिसमे ओ. टी. पी. होगा
  • ओ. टी. पी. डाले तथा वलीडिएट अवं डाउनलोड बटन पे क्लिक करें 
  • आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है अब उसे खोले यदि आपका आधार कार्ड डॉक्यूमेंट पासवर्ड मांगता है तो आप अपना पिन कोड डालें 

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो उसे ऐसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं 

  • यहाँ क्लिक करें https://resident.uidai.net.in/
  • आधार नंबर को चुनें 
  • अपना पूरा नाम डालें 
  • अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी डालें 
  • सिक्योरिटी कोड डालें तथा गेट ओ. टी. पी. बटन पे क्लिक करें, आपको तुरंत ही आपके मोबाइल या ईमेल जो भी आपने चुना है एक ओ. टी. पी. नंबर प्राप्त होगा उसे यहाँ डालें और वेरीफाई ओ. टी. पी. पे क्लिक करें 
  • पुनः आपको एक एस एम एस प्राप्त होगा जिसमे आपका आधार नंबर होगा. 


No comments:

Post a Comment