Tuesday, March 1, 2016

Download Your Aadhaar Card Online

आप कैसे अपने खोये हुए एवं नए आधार कार्ड को पुनः डाउनलोड कर सकते हैं?

 

क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? और आपके पास आधार नंबर भी नहीं है तो चिंता मत कीजिये आप उसे इस तरीके से पुनः प्राप्त कर सकते हैं !

यदि आपने नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप उसे ऐसे स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं !

आधार कार्ड डाउनलोड करने की विधि  




  • यहाँ क्लिक करें https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  • एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर चुने 
  • ऊपर दिए हुए फार्म जैसा एक फार्म खुलेगा जिसमे आप अपना आधार नंबर, नाम, पिन कोड नंबर डालें
  • इमेज टेक्स्ट को सही से डालें
  • अब गेट वन टाइम पासवर्ड के बटन पे क्लिक करें
  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एस. एम. एस. प्राप्त होगा जिसमे ओ. टी. पी. होगा
  • ओ. टी. पी. डाले तथा वलीडिएट अवं डाउनलोड बटन पे क्लिक करें 
  • आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है अब उसे खोले यदि आपका आधार कार्ड डॉक्यूमेंट पासवर्ड मांगता है तो आप अपना पिन कोड डालें 

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो उसे ऐसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं 

  • यहाँ क्लिक करें https://resident.uidai.net.in/
  • आधार नंबर को चुनें 
  • अपना पूरा नाम डालें 
  • अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी डालें 
  • सिक्योरिटी कोड डालें तथा गेट ओ. टी. पी. बटन पे क्लिक करें, आपको तुरंत ही आपके मोबाइल या ईमेल जो भी आपने चुना है एक ओ. टी. पी. नंबर प्राप्त होगा उसे यहाँ डालें और वेरीफाई ओ. टी. पी. पे क्लिक करें 
  • पुनः आपको एक एस एम एस प्राप्त होगा जिसमे आपका आधार नंबर होगा. 


Sunday, February 21, 2016

How Freedom 251 will deliver 6 Crore Smart Phone in 4 Month

क्या फ्रीडम 251 मात्र 4 महीने मैं 6 करोड़ स्मार्ट फ़ोन बना सकता है?

क्या है फ्रीडम 251 ?

फ्रीडम 251 रिंगिंग बेल्स नामक एक स्टार्टअप कंपनी द्वारा हाल ही मैं प्रमोचन किया गया एक स्मार्टफोन है!

इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी द्वारा जो रखी गई है उसे सुनकर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे! इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 251 रुपये बताई जा रही है! इतनी कम कीमत होने के कारण ये स्मार्टफोन शुरू से ही विवादों मैं था, क्योंकि कुछ तकनीकी जानकार और मोबाइल कम्पनियो के अनुसार इस तरह के फ़ोन की कीमत 2500-3000 से कम हो ही नहीं सकती है!

आज से फ्रीडम 251 की ऑनलाइन बुकिंग बंद हो गई है,  एक समाचार पत्र के अनुसार इस स्मार्टफोन को पाने के लिए लगभग 5-6 करोड़ लोगो ने बुकिंग किया है! अब सवाल यह है की, क्या सभी लोगों को ये फ़ोन मिल पायेगा और क्या कंपनी मात्र 4-5 महीने मैं इतने फ़ोन बनाने की क्षमता रखती है!

अपनी इस बात को पूरा करना और उपभोक्ताओं की उमीदों पर खरा उतारना कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है!